HomeChhattisgarhमहुआ बीन रही वृद्धा से बेटे ने मारपीट कर जान से मारने...

महुआ बीन रही वृद्धा से बेटे ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. ग्राम डूमरपाली में महुआ बीन रही एक वृद्धा के साथ उसके बेटे ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। वृद्धा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि डूमरडीह की लक्ष्मीबाई ठाकुर पति सेवकराम ठाकुर वृद्धावस्था होने से ज्यादा काम काज नहीं करती है। वह अपने मंझले पुत्र भगवान सिंग ठाकुर के साथ रहती है। वह 25 मार्च की सुबह महुआ बीनने के लिए अपने खेत में गई थी।

करीबन 8 बजे वृद्धा का छोटा लड़का युवराज ठाकुर आया और मेरे पेड़ के महुआ को क्यों बीन रही हो कहते हुए हाथ में पकड़े लकड़ी के डंडे से मारपीट करने लगा मारपीट करने से महिला के बायें पैर, जांघ, कमर, पीठ, सिर में चोट आई है। इस दौरान आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में खल्लारी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।