छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान करीब 47 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार को धमतरी जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके चलते लू का असर भी दिखना शुरू हो गया है। तापमान बढ़ने के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। धमतरी के अलावा रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर में भी ऐसे ही हालात है।
इन जिलों में यह रहा तापमान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में धमतरी के बाद सबसे ज्यादा गर्म रायगढ़ जिला रहा यहां तापमान 44.3 डिग्री रहा,वहीं जांजगीर जिले में तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली 43.5 डिग्री, बिलासपुर, 43.4 डिग्री, बलौदा बाजार 43.6 डिग्री, महासमुंद 43.5 डिग्रीस, सरगुजा 41.8 डिग्री, कोरिया में 41.4 डिग्री, दुर्ग में 41 डिग्री और राजधानी रायपुर में 41.3 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है, वहीं कुछ स्थानों में अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 10 नक्सली गिरफ्तार