छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeAstrologyग्रह-नक्षत्रों के गोचर अप्रैल 2025 को बनाएंगे खास, ये तीन योग बढ़ाएंगे...

ग्रह-नक्षत्रों के गोचर अप्रैल 2025 को बनाएंगे खास, ये तीन योग बढ़ाएंगे दिक्कतें, इन राशियों को सावधान रहना होगा

WhatsApp Group Join Now

Grah Gochar April 2025: अप्रैल माह ग्रह-नक्षत्रों के गोचर को लेकर भी खास रहने वाला है। तय समय में सभी ग्रह गोचर या राशि परिवर्तन करते हैं। कई बार ग्रहों के गोचर से युति का निर्माण होता है, जिसके चलते शुभ-अशुभ प्रभाव राशियों पर पड़ता है। अप्रैल महीने में भी ग्रहों के गोचर के बाद 3 ऐसे योग बनेंगे, जिससे कई राशियों को संभलने की जरूरत है।

शनि-बुध की युति: शनि फिलहाल पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हैं। 3 अप्रैल 2025 को इसी नक्षत्र में बुध भी आ जाएंगे, जिससे शनि और बुध की युति बनेगी।
किन राशियों पर होगा नकारात्मक असर- बुध-शनि की युति मीन में बनने से सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी।

सूर्य-शनि युति: 14 मार्च से सूर्य मीन राशि में हैं और 29 मार्च को गोचर के बाद शनि भी इस राशि में आ चुके हैं। ऐसे में 14 अप्रैल तक सूर्य और शनि की युति मीन राशि में बनी हुई है। सूर्य और शनि की युति से ग्रहण योग का निर्माण हुआ है। जो कि कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं रहेगा।
किन-किन राशियों को सावधान रहना होगा – पिता-पुत्र की मीन राशि मे युति होने से मेष, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशि वालों को सावधान रहना होगा । इस राशियों को इस समय परिवार, करियर और आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

सूर्य-शुक्र-शनि युति: अप्रैल के महीने में सूर्य, शुक्र और शनि की युति मीन राशि में बन रही है। शुक्र, शनि और सूर्य की मीन राशि में युति 14 अप्रैल 2025 तक रहेगी। 14 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष में चले जाएंगे। मीन राशि में सूर्य-शुक्र और शनि की युति से त्रिग्रही योग बना है।
किन राशियों को रहना होगा सतर्क- तीन ग्रहों की युति को ज्योतिष में प्रतिकूल माना जाता है। सूर्य, शनि और शुक्र के एक साथ रहने पर शारीरिक समस्याएं पैदा होगी। वैवाहिक जीवन अशांत रहता है और नैतिकता में कमी आती है। सूर्य, शुक्र और शनि की युति के कारण 14 अप्रैल 2025 तक मीन, तुला और धनु राशि वालों को सतर्क रहने की जरूर रहेगी।

शुक्र-मंगल युति: शुक्र मीन राशि में 31 मई तक रहेंगे। वहीं 29 जून तक मंगल भी इसी राशि में रहने वाले हैं। ऐसे में इस समय मीन राशि में शुक्र-मंगल का ग्रहीय संयोग बना है।

April Vivah Shubh Muhurat 2025 Date: इस दिन खत्म होगा खरमास, इस माह में विवाह के लिए केवल 9 शुभ मुहूर्त, जानें किस-किस तारीख को होगी शादी