महासमुंद. फ्री में कुकर मिलने के झांसे में आकर एक महिला ठगी का शिकार हो गई। आरोपी ने महिला के फिंगरप्रिंट लेकर बैंक से लोन की रकम निकाल कर धोखाधड़ी कर ली। बसना थाने में एफआईआर कराने के दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके अलावा 138 अन्य महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
बसना थाने में एफआईआर कराते हुए प्रार्थिया रजनी देवांगन पति राजेश देवांगन (35 वर्ष) निवासी पिरदा ने पुलिस को बताया कि वह कपडा बुनकर का काम करती हूं। 15 अप्रैल 2024 को उसके गांव के सुदर्शन साहू ने घर आकर कहा कि महतारी वंदन की तरह ही सरकार फ्री में कुकर बांट रही है।
इसके बाद आरोपी अपने मोबाइल से फिंगर मशीन को कनेक्ट कर उसका अंगूठा निशान लेकर चला गया। 2-3 बाद घर आकर एक नया कुकर देते हुए फिर फिंगर निशान लिया। आरोपी ने 22 अक्टूबर 2024 को किस्त में मोबाइल लेने के बात करते हुए फिर तीन बार अंगूठे का निशान लिया, लेकिन प्रार्थिया के द्वारा मोबाईल किस्त में महंगा पड़ेगा कहने पर 25 अक्टूबर 2024 को घर आकर कैंसिल करने के लिये मोबाईल से फिंगर मशीन को कनेक्ट कर चार बार अंगूठे का निशान लिया।
इसके बाद प्रार्थिया को उसके गांव के घनश्याम यादव द्वारा आरोपी सुदर्शन साहू धोखे से अंगूठा निशान लेकर इंडूसलैंड बैंक से लोन निकालकर लिया गया है बताया गया। इसके बाद प्रार्थिया ने 29 अक्टूबर 2024 को इंडूसलैंड बैंक शाखा बसना गई और वहां जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी जानकारी के बिना सुदर्शन साहू द्वारा पहले 50450 रुपये तथा दूसरी बार 58000 रुपये धोखे से लोन निकाला गया है। जिसका प्रति सप्ताह 1720 रुपये का 21 किस्त सुदर्शन साहू ने पटाया है। वर्तमान में 70880 रुपये बचा है।
प्रार्थिया ने बताया कि सुदर्शन साहू के द्वारा उसे तथा अन्य 138 महिलाओं को झांसे में लेकर धोखा देकर फिंगर मशीन से मोबाईल को कनेक्ट कर अंगूठा निशान लेकर बिना जानकारी के इंडूसलैंड बैंक में खाता खोलकर लोन रकम आहरण कर धोखाधड़ी किया गया है। मामले में बसना थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
तीन चरण में होगा राजस्व पखवाड़ा, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश