महासमुंद. नगर के बस स्टैंड स्थित एक ठेले से चोरी का मामला सामने आया है। ठेला संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई है।
पुलिस को प्रार्थी अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रज्जाक ने एफआईआर में बताया कि वह पानी टंकी के नीचे बस स्टैंड महासमुंद में ठेले का संचालन करता है। 9-10 मई की दरम्यानी रात को ठेले का ताला तोड़कर करीबन 9500, सिगरेट पॉकेट तथा गुटखा की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 334(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बागबाहरा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी