HomeChhattisgarhशिक्षक दंपत्ति के घर से जेवर और नगदी रकम की चोरी

शिक्षक दंपत्ति के घर से जेवर और नगदी रकम की चोरी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. रमा विहार कालोनी संजय कानन के पास खैरा निवासी शिक्षक दंपत्ति के घर से जेवर और नगदी रकम की चोरी हो गई। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि रमा विहार कालोनी संजय कानन के पास ग्राम खैरा निवासी हरियर सिंह साहू प्राथमिक शाला ग्राम पाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं, वहीं उनकी पत्नी भावना साहू ग्राम शेर के प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। वे दोनों रोज की भांति 14 फरवरी की सुबह 9.40 बजे अपने-अपने स्कूल ड्यूटी पर गए थे। घर पर कोई नहीं था।

प्रार्थी जब शाम करीब 4.30 बजे घर पहुंचा तो उसे दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था और आलमारी के दराज से नगदी रकम करीब 55,000 हजार गायब थे। वहीं दूसरे कमरे में रखी आलमारी से 2 नग चांदी का पायल, 2 नग चांदी का बिछिया, 2 नग चांदी का छोटा पायल, 10 नग बच्चे का चांदी का चूड़ी, 1 नग सोने का लाकेट, 1 सोने का अंगूठी, 2 नग सोने का टॉप्स, 2 नग सोने का एयर रिंग कीमत करीबन 30,000 रुपए कुल कीमत 85000 रुपए नहीं थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।