मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Toyota की गाड़ियों की खूब डिमांड, वेट कर रहे रहे लोग, जानें कितनी है Waiting Period

On: June 8, 2024
Follow Us:
Toyota Innova Hycross
---Advertisement---

Toyota Innova Hycross Waiting Period: टोयोटा की गाड़ियों की भारत के मार्केट में खूब डिमांड देखने को मिल रही है। टोयोटा की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड छह माह से लेकर एक साल तक पहुंच गया है। कंपनी के अलग-अलग मॉडल्स पर ये वेटिंग पीरियड भी अलग-अलग है। सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को लेकर है। हालांकि गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में बदलाव लोकल डीलरशिप के अनुसार भी कम या ज्यादा हो सकता है।

Toyota Innova Hycross का वेटिंग पीरियड

Toyota Innova Hycross कार दो पावरट्रेन के साथ मार्केट में मौजूद है। इस कार में 2.0-लीटर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल यूनिट का इंजन मिल रहा है, जिससे 173 hp की पावर मिलती है। इसके साथ ही Toyota की इस कार में 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट का वेरिएंट भी है, जिससे 184 hp की पावर जेनेरेट होती है। 

Toyota की इस कार के नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड जून 2024 में छह महीने चला गया है। वहीं इसके हाइब्रिड मॉडल की बात करें, तो इसका वेटिंग पीरियड 14 महीने तक पहुंच चुका है। Toyota ने दूसरी बार ZX और ZX(O) की बुकिंग को रोक दिया है। इससे पहले अप्रैल 2023 में कंपनी ने कार की सप्लाई में प्रॉब्लम के चलते इस कार की बुकिंग को बंद कर दिया था। वहीं, एक साल बाद इस समस्या के समाधान के बाद कंपनी ने फिर इस मॉडल की बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी।

Toyota इनोवा हाईक्रॉस शुरू से ही कंपनी के मोस्ट पॉपुलर मॉडल में से एक है। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

Toyota Innova Crysta का वेटिंग पीरियड

अगर आप Toyota की Innova Crysta) खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस गाड़ी की आज बुकिंग करने पर आपको इस गाड़ी की डिलीवरी छह महीने बाद मिलेगी, क्योंकि इस कार का वेटिंग पीरियड करीब छह महीने तक पहुंच गया है। Toyota क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिससे 150 hp की पावर मिलती है और 343 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का ट्रांसमिशन भी लगा है। मार्केट में ये कार 4 ट्रिम्स में मौजूद है। Toyota Innova Crysta की एक्स-शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक पहुंचती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now