नई दिल्ली. अगर आप चार पहिया वाहन खरीदने की तैयारी में है। यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। जी हां हम अगस्त महीने के दौरान मार्केट में आने वाली नई चार पहिया वाहनों की बात करेंगे। आपको बता दें कि कई सारे कंपनियों के नए मॉडल अगस्त महीने में लॉन्च होते हुए दिखाई दे सकती हैं। आइए जानें।
महिंद्रा प्रस्तुत कर सकती है XUV e8 मॉडल!
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार महिंद्रा 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक सेगमेंट मार्केट में बड़ा ब्लास्ट कर सकती है संभावना जताई जा रही है कि महिंद्रा कंपनी अपने XUV e8 या XUV700 EV मॉडल को लोगों के सामने पेश कर सकती है।
वोल्वो C40 रिचार्ज (Volvo C40 Recharge)
ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो भारत में अपना C40 रिचार्ज मॉडल लॉन्च करती हुई दिखाई दे सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वोल्वो के इस मॉडल में 78 किलोवाट बैटरी पैक की सुविधा दी जाएगी। जिसकी रेंज WLTP साइकल पर करीब 530 किलोमीटर हो सकती है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है ।
टोयोटा रूमियन (Toyota Roomian)
टोयोटा कंपनी आने वाले समय में रूमियन मॉडल (toyota roomian) को लॉन्च कर सकती है माना जा रहा है कि अब मॉडल मारुति की अर्टिगा से मिलता जुलता होगा। इंजन की बात करें तो संभावना है कि इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है जो कि करीब 103 पीएस और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अतिरिक्त इंटीरियर में 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा सुविधा दिखाई दे सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह मॉडल 9 लाख रूपये तक हो सकती है।
2023 मर्सिडीज बेंज GLC
लग्जरी गाड़ियों के निर्माता मर्सिडीज बेंज आने वाली 9 अगस्त को अपनी GLC मॉडल को लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि इस मॉडल में मर्सिडीज की तरफ से कई सारी नई अपडेट किए जाएंगे फिलहाल अभी तक यह संभावना जताई गई है कि इसके इंटीरियर में 11.9 इंच टचस्क्रीन और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पेश किया जाएगा।
Tata Punch CNG
टाटा कंपनी अपने टाटा पंच मॉडल का जल्द ही CNG Edition पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मॉडल में करीब डुअल सिलेंडर सेटअप की सुविधा दी जा सकती है। इस मॉडल में टाटा कंपनी की तरफ से 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ फ्रंट, एयरबैग जैसी कई सुविधा होने की संभावना जताई गई है।
Toyota की इस जबदस्त SUV के सलमान खान भी फैन, कंपनी ने पेश की मच अवेटेड सीरीज