मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

रोजमर्रा के काम के लिए ये हैं शानदार माइलेज वाली बाइक्स, आप किसे पसंद करेंगे?

On: March 11, 2025
Follow Us:
Baja Platina
---Advertisement---

Affordable Mileage Bikes for Daily Running: इंडियन मार्केट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स और स्कूटर की डिमांड हमेशा रहती है। दरअसल भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों को रोजमर्रा के काम के लिए बाइक्स या स्कूटर की जरूरत होती है। साथ टू-व्हीलर सस्ता, हल्का होने के साथ भीड़ वाली जगह पर तेजी और आसानी से निर्धारित जगह पर पहुंचने बढ़िया साधन होता है।

भारतीय बाजार में ऐसे बहुत से दोपहिया वाहन मौजूद हैं, जो कम कीमत होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी देते हैं। इसमें ज्यादा ऑप्शन्स होने के चलते कई बार कंफ्यूजन भी रहती है कि कौन-सी बाइक खरीदने में ज्यादा फायदा है। यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। 

हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)

बेस्ट माइलेज वाली बाइक की लिस्ट में पहला नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का है। इस बाइक का ARAI क्लेम्ड माइलेज 70-80.6 किलोमीटर/लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक को नोएडा में 77,026 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)

इस लिस्ट में दूसरी बाइक बजाज प्लेटिना 100 है। यह बाइक 70 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री 68,890 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर करती है।

टीवीएस रेडियन (TVS Radeon)

तीसरी बाइक टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) है। कंपनी के मुताबिक, ये बाइक 73.68 किलोमीटर/लीटर तक का है। नोएडा में इस बाइक की कीमत 69,429 रुपए एक्स-शोरूम है। इस बाइक के माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 64 किलोमीटर/लीटर माइलेज देने का दावा करती है। 

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X)

अफोर्डेबल बाइक की लिस्ट में चौथा नाम बजाज सीटी 110 एक्स बाइक का है। इस बाइक से 70 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है और 68,328 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है।

यामाहा रे-जेडआर 125 (Yamaha Ray ZR 125)

वहीं यामाहा रे-जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर है, जो एक लीटर पेट्रोल में 71.33 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस बाइक को 87,888 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Ultraviolette ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, ये हैं खूबियां

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now