Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentOTT पर रिलीज होंगी अक्षय की Cuttputlli सहित ये मूवीज़ और वेब...

OTT पर रिलीज होंगी अक्षय की Cuttputlli सहित ये मूवीज़ और वेब शो, देखें लिस्ट

Telegram

OTT Release : सितंबर महीने का पहले वीकेंड पर कई OTT मूवीज और वेब शो रिलीज की जाएंगी। इसमें अक्षयकुमार, विद्युत जामवाल की फिल्में भी शामिल हैं। इस वीकेंड पर OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 (Netflix, Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5)  कई फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों व वेबशो में अक्षय कुमार की फिल्म ‘कटपुतली’ या फिर हॉलीवुड का वेब शो ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’, विक्रांत रोणा,  वेब शो Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2 का मजा ले सकते हैं।

विक्रांत रोणा 

के सुदीप अभिनीत (K Sudip) विक्रांत रोना इस साल की सबसे पापुलर फिल्मों में से एक थी। यह सिनेमाघरों में 28 जुलाई को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है। जिसे अब  2 सितंबर को यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।

कटपुतली

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म कटपुतली (Cuttputlli)  हॉटस्टर पर 2 सितंबर को रिलीज हो रही है। अक्षय एक इंस्पेक्टर की भूमिका में है। रंजीत एम तिवारी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। वहीं वाशु भगनानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीज़न 2  

NetFlix पर रिलीज होने वाली ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीज़न 2 (Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2)’ इंटरनेशनल सीरीज ‘The Real Housewives’ से प्रेरित है। इस शो में महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा खान और भावना पांडे हैं। यह शो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2 सितंबर को रिलीज होगी। इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर 

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर  सितंबर के पहले शुक्रवार को OTT पर स्ट्रीम होगा।  इस सीरीज़ को प्राइम वीडियो की सबसे महंगी सीरीज बताई जा रही है। यह वेब सीरीज़ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ (English, Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada) में रिलीज होगी

खुदा हाफिज: चैप्टर 2 -2

एक्टर विद्युत् जामवाल स्टारर ‘खुदा हाफिज: चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा (Khuda Hafiz: Chapter 2 – Agni Pariksha)’ 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो अब 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – सामंथा प्रभु की यशोदा का पोस्टर जारी, इस दिन आएगा फिल्म का Teaser

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular