Thursday, September 28, 2023
Homeधर्म कर्मचोर पंचक पर भूल से भी न करें ये 3 काम, इस...

चोर पंचक पर भूल से भी न करें ये 3 काम, इस दिन से शुरू होगा Panchak, शुभ कार्य की मनाही

Share This

Panchak June 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक का आरंभ 9 जून, शुक्रवार की सुबह 06.02 बजे से होगा, जो 13 जून, मंगलवार की दोपहर 01.32 बजे तक रहेगा। वहीं 9 जून की शाम को भद्रा (Bhadra) शाम 4. 20 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 10 जून, शनिवार की दोपहर 03:09 बजे तक रहेगी। इस तरह 2 दिन पंचक और भद्रा की स्थिति रहेगी।  भद्रा और पंचक में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है।

चोर पंचक क्या है? ( What is Chor Panchak)

9 जून से शुरू होने वाले पंचक को चोर पंचक कहा जाएगा। ज्योतिष के अनुसार अलग-अलग वारों से शुरू होने वाले पंचक को अलग-अलग नाम दिए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में पंचक के कुल 5 नाम बताए गए हैं। इसके अनुसार, रविवार से शुरू होने वाले पंचक को रोग पंचक, सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक, मंगलवार से शुरु होने वाले पंचक को अग्नि पंचक, शुक्रवार से शुरू होने वाले पंचक को चोर पंचक और शनिवार से शुरू होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहते हैं।

Panchak

जानें चोर पंचक में क्या न करें? (Chor Panchak Mai Kya Na Kare)

पंचक शुक्रवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसे चोर पंचक कहा जाएगा। इस दौरान इन 3 कार्यों को करने से बचना चाहिए।

  1. चोर पंचक के दौरान यात्रा न करें, अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  2. चोर पंचक में कारोबारी सौदा न करें।
  3. चोर पंचक में रकम से जुड़ी लेन-देन न करें।

क्या होता है पंचक? (What is Panchak)

धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती आदि  पांच नक्षत्रों का एक समूह है। धनिष्ठा के प्रारंभ होने से लेकर रेवती नक्षत्र के अंत समय को पंचक कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें-

किचन के मसालों से चमकेगी किस्मत, ये Vastu Tips आजमा कर देखें


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular