Monday, October 2, 2023
HomeऑटोHyundai Exter का रास्ता रोकेगी Tata की ये CNG कार, लॉन्च से...

Hyundai Exter का रास्ता रोकेगी Tata की ये CNG कार, लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हुए डिटेल्स

Share This

Tata Punch CNG: Hyundai Exter ने माइक्रो एसयूवी सेग्मेंट मे एंट्री कर के तहलका मचा दिया था। मचा दी थी। सिर्फ 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस छोटी SUV को सीधे तौर पर Tata Punch का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। वहीं टाटा मोटर्स भी अपने Punch के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। पंच CNG को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान दिखाया गया था। अब इस सब-फोर मीटर SUV के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुए डिटेल के अनुसार टाटा मोटर्स PUNCH के कुछ वेरिएंट्स को छोड़कर तकरीबन ज्यादा वेरिएंट में CNG का विकल्प देने जा रहा है। ऐसा ही कुछ आपको हाल ही में लॉन्च हुई Altroz CNG में भी देखने को मिला था। इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ वेरिएंट्स में सनरूफ का भी विकल्प देगी। यानी कि पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन में सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा। इससे टाटा पंच मौजूदा हुंडई एक्सटर को कड़ी टक्कर दे सकती है।

गौरतलब है कि Hyundai EXTER अपने सेग्मेंट में इकलौती माइक्रो-SUV थी जो पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प और सनरूफ ऑफर कर रही है। CNG कारों को लेकर आमतौर पर सबसे बड़ी जो समस्या देखने को मिलती है वह है कार की बूट स्पेस के साथ लोगों को समझौता करना पड़ता है। लेकिन Tata ने अपनी CNG कारों में इस प्रॉब्लम को तकरीबन दूर कर दिया है। Punch CNG में भी डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको लगेज स्पेस से कोई समझौता नहीं करना पड़ता है और आप रेगुलर पेट्रोल-डीजल गाड़ियों जैसे ही इन गाड़ियों में भी जरूरत के सामान रख सकते हैं। (Tata Punch CNG)

कीमत को लेकर क्या कहती है रिपोर्ट

वैसे अभी कंपनी ने पंच सीएनजी की लॉन्च के तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। जहां तक कीमत की बात है तो संभव है कि ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 6.0 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई की ये किफायती माइक्रो एसयूवी टाटा पंच, मारुति इग्निस को देगी टक्कर, Teaser लॉन्च

जल्द लॉन्च होगी Maruti Fronx, टाटा की Punch के साथ इन गाड़ियों से मुकबला


Share This