Honda Elevate: भारत में Honda Cars India ने अपनी नई एसयूवी Honda Elevate को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाले SUV की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। 4 वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV की डिलीवरी आज से शुरू कर दी गई है। इसमें कई हैरान करने वाले फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Elevate के डिज़ाइन की बात करें तो देखने में यह SUV ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध CR-V के समान दिखती है। होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो दिया गया है। इसमें पतली, LED हेडलाइट्स और नीचे की तरफ दो फॉग लैंप दिए गए हैं। हेडलाइट्स और LED डे-टाइम रनिंग लैंप कंपनी के मशहूर सेडान कार सिटी की तरह एक मोटे क्रोम बार से जुड़े हुए हैं
Honda Elevate को कंपनी दो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश कर रही है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन लगाया है जो कि 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा ये इंजन 7-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। ये वही इंजन है जो कि आपको Honda City सेडान कार में मिलता है।
Honda Elevate का माइलेज
Honda Elevate का मैनुअल वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर, Honda Elevate का ऑटोमेटिक वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर।
Honda Elevate फीचर्स
Honda Elevate को कंपनी कुल 4 ट्रिम्स में पेश कर रही है, जिसें SV, V, VX और ZX शामिल हैं। इसके एंट्री-लेवल यानी कि बेस मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। वहीं टॉप मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड मिलता है।
Upcoming Cars: कार खरीदने जा रहे हैं तो जरा रुकिए! सितंबर महीने में लॉन्च होंगी ये 4 शानदार कारें
Honda Elevate सेफ्टी फीचर्स
Honda Elevate में कंपनी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर रही है, इसे अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं। मिड-साइज SUV सेग्मेंट में केवल MG Astor ही ऐसा एक मॉडल है जिसमें ये फीचर दिया जाता है। ये फीचर SUV की सेफ्टी को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। (Honda Elevate)
Honda Elevate में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और Emergency स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी features मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें बतौर स्टैंडर्ड हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट रिमाइंडर भी शामिल हैं।