TVS Apache: देश की प्रमुख दोपहिया कंपनी TVS Motors ने घरेलू बाजार में अपनी बाइक TVS Apache 310 बाइक को लॉन्च कर दिया। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है, जिसे 3,100 रुपए की टोकन मनी के साथ बुक किया जा सकता है।आइए जानते हैं TVS Apache के Specification के बारे में।
TVS Apache 310 में बेहद दमदार इंजन दिया गया है। मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 34PS पावर और 27.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। अर्बन और रेन मोड में पावर और टॉर्क 25.8PS और 25Nm तक गिर जाता है।
TVS Apache 310 2023 शानदार फीचर्स
TVS Apache 310 2023 में बेहतरीन और शानदार फीचर्स मिलते है। इस बाइक में गो प्रो कंट्रोल के साथ, 5 इंच का TFT फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें सिग्नेचर DRL के साथ स्प्लिट हैडलैंप्स भी मौजूद है. साथ साथ इस बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेस ट्यून्ड लाइनर स्टेबिलिटी कंट्रोल और बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मौजूद है।

TVS Apache 310 2023 कीमत
New TVS Apache 310 को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जो आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के बिना), आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो है। इसकी कीमत 2.43 लाख रुपये, 2.58 लाख रुपये और 2.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM 390 Duke, Honda CB300R और BMW G310R और Yamaha R15 से होने वाला है।
Pulsar के लिए खतरे की घंटी बना TVS Raider, सस्ते में मिल रहे धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत