मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इस स्टार्टअप ने डिजाइन कर दी AI बेस्ड कार, 30 से ज्यादा कैमरे, 22 माइक्रोफोन और 10 अल्ट्रासोनिक सेंसर से लैस, जल्द होगी लॉन्च

On: August 19, 2025
Follow Us:
Car
---Advertisement---

अभी तक लोगों ने रोबोट्स और सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी के बारे में सुना होगा, लेकिन अब एक ऐसी कार आ रही है जो पूरी तरह AI से चलती है। दरअसल कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Tensor ने नई Tensor Robocar पेश की है, जिसे खासतौर पर Personal Use के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार को शुरू से ही लेवल-4 ऑटोनॉमस कार बनाने के लिए तैयार किया गया है। यानी यह बिना ड्राइवर के तय परिस्थितियों में खुद चल सकती है।

आधुनिक तकनीक से लैस है कार

Tensor Robocar हाई-टेक हार्डवेयर से लैस होगी, जिससे यह हर परिस्थिति में बेहतरीन परफॉर्म कर सके। इस कार में 37 कैमरे, 5 LiDAR सेंसर, 11 रडार, 22 माइक्रोफोन और 10 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल किए गए हैं। ये सभी गाड़ी को आसपास की स्थिति समझने, रास्ते की पहचान करने और सुरक्षित तरीके से ड्राइव करने में मदद करते हैं।

इसकी खास बात यह है कि इसका कोई एक सिस्टम फेल हो जाए तो दूसरा सिस्टम तुरंत काम करना शुरू कर देता है। इसी वजह से यह कार ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स जैसे FMVSS और IIHS Top Safety Pick+ को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है।

कठिन परिस्थिति में भी करेगा नेविगेट

Tensor Robocar  अपने एडवांस AI सिस्टम के चलते खास है। इसे इस तरह ट्रेन किया गया है कि यह रियल-टाइम में ड्राइविंग फैसले ले सके। स्टार्टअप कंपनी ने इसमें एक्सपर्ट ड्राइवर्स के डेटा का इस्तेमाल किया है, जिससे यह सड़क पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सके।

वहीं दूसरी ओर, इसमें एक विजुअल-लैंग्वेज मॉडल भी दिया गया है जो जटिल परिस्थितियों को संभाल सकता है। इसके चलते यह कार धुंध, बारिश या कम विजिबिलिटी जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहतर ढ़ंग से चल सकती है। वहीं इसमें सेल्फ-डायग्नोसिस, ऑटो-पार्किंग, ऑटो-चार्जिंग और सेंसर-क्लीनिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसका मतलब है कि गाड़ी को चलाने या मेंटेन करने के लिए किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं होगी।

सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम

वर्तमान में डेटा प्राइवेसी उतनी ही जरूरी है जितनी कार की सेफ्टी। इसे ध्यान में रखते हुए Tensor Robocar को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। निजी डेटा जैसे लोकेशन और ड्राइविंग पैटर्न क्लाउड पर सेव नहीं होता, बल्कि कार में ही प्रोसेस और स्टोर किया जाता है, जिसके चलते डेटा लीक होने की संभावना नहीं रहती। इसके अलावा, कार में लगे कैमरों के लिए फिजिकल कवर और माइक्रोफोन के लिए ऑन-ऑफ स्विच दिए गए हैं। यह फीचर्स यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल देते हैं। AI सिस्टम समय के साथ मालिक की पसंद और ड्राइविंग स्टाइल को सीखकर और बेहतर परफॉर्म करता है।

कब होगी लॉन्च?

लॉन्च को लेकर कंपनी का कहना है कि Tensor Robocar की डिलीवरी 2026 की दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी। शुरु में यह कार अमेरिका, यूरोप और UAE के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक फोल्डेबल स्टीयरिंग व्हील और स्लाइडिंग डिस्प्ले दिया गया है। यानी चालक चाहे तो खुद इस कार को चला सकता है या फिर इसे ड्राइवरलेस मोड पर भी छोड़ सकता है।

Lamborghini Fenomeno : लैंबॉर्गिनी ने लॉन्च की तेज सुपरकार, जानें कीमत और फीचर्स

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version