महासमुंद. खलिहान से धान चोरी करने का प्रयास कर रहे 3 लोगों को वहां रखवाली करने वालों ने पकड़ लिया। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरिहापाली का है। घटना की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में चोरी के तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व में चोरी का धान खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी जुर्म दर्ज किया गया है।
सरायपाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी साहिल खान पिता असलम खान निवासी ग्राम बरिहापाली अपने मामा वकील मोहम्मद के कृषि कार्य की देखरेख करता है। प्रार्थी के मामा की 10 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमें इस वर्ष धान की बोआई किये थे और फसल कटाई पश्चात अपने खलिहान बरिहापाली में मिंजाई, कुटाई कर लगभग 150 क्विंटल सरना धान को बोरी में भरकर रखा गया है।
धान की रखवाली के लिए प्रार्थी अपने साथी धनुर्जय एवं संजू पटेल के साथ था। 1 जनवरी की रात लगभग 02 बजे कुछ आहट मिलने पर तीनों ने जाकर देखा तो एक मोटर सायकल क्रमांक CG06 B 8233 में आरोपी संतोष नायक, शत्रुघन भोई, अजय सिदार तीनों मिलकर दो पैकेट सरना धान वजन 80 किलो ग्राम कीमत 2000/ रुपए को चोरी कर ले जा रहे थे, जिसे रोक कर पूछा तो विवाद करने लगाे, आरोपियों को पकड़कर गांव की मंडली में ले जाया गया। जहां गांववालों के द्वारा पूछताछ करने पर चोरी करना तथा इससे पहले भी चोरी के धान को दासरथी चौहान निवासी बरिहापाली के पास बिक्री करना स्वीकार किया। मामले में कुल 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 303(2), 317 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।