छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeDeshआज का मौसम 01 मार्च 2025: बारिश से दिल्ली-NCR में पारा गिरा,...

आज का मौसम 01 मार्च 2025: बारिश से दिल्ली-NCR में पारा गिरा, कश्मीर सहित इन इलाकों में स्नोफॉल, जानें आज का वेदर अपडेट

WhatsApp Group Join Now

आज का मौसम 01 मार्च 2025: दिल्ली-NCR, नोएडा, गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश देखने को मिली। इसके चलते पारा गिरा है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली का पारा हाई था, ऐसे में आसमान से बरसी बौछारों ने लोगों को बड़ी राहत दी है।

दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी जारी है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पूरे उत्तर-भारत में मौसम ने करवट ली है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी है।

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather) की बात करें तो शुक्रवार सुबह के समय ठंडक रही तो दोपहर में गर्मी बढ़ी और रात के समय बूंदाबांदी हुई। वहीं आज से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान एक बार फिर बढ़ने लगेगा। अब अगले 5 से 6 दिन बारिश की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.9 डिग्री ज्यादा है। हवा में नमी का स्तर 56 से 75 प्रतिशत रहा। देश की राजधानी के कई हिस्सों में शाम के समय भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग, पालम, लोदी रोड, रिज और आया नगर में हल्की बारिश हुई।

हिमाचल में जबरदस्त स्नोफॉल और बारिश

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण शुक्रवार को भूस्खलन हुआ। इसके चलते कई प्रमुख सड़कें और नैशनल हाइव पर आवागमन बंद हो गया। इस वजह से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो गया। राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके शेष राज्य से कट गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रहे हिमपात और बारिश से हाइवे पर आना जाना रुक गया है। चंबा और मनाली में सभी स्कूल-क़ॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

जानें कैसा रहेगा आज का तापमान

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली1528
नोएडा1524
गाजियाबाद1524
पटना1929
लखनऊ1930
जयपुर1629
भोपाल1530
मुंबई2034
दरभंगा1528
जम्मू1016
प्रयागराज1632
कोलकाता2232
अहमदाबाद2134
बेंगलुरु2435
कानपुर1526
वाराणसी1430

पंजाब- हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश हुई। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (Masam Vibhag) ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में इस अवधि में 10.9 मिमी बारिश हुई। पंजाब के अमृतसर में 17.5 मिमी, लुधियाना में 5.8 मिमी, पटियाला में 7.2 मिमी, बठिंडा में एक मिमी, फरीदकोट में 6.1 मिमी, गुरदासपुर में 20.7 मिमी, फिरोजपुर में 10.5 मिमी, होशियारपुर में 20.5 मिमी और मोहाली में 3 मिमी वर्षा हुई। हरियाणा के अंबाला में 6.2 मिमी, हिसार में 2.8 मिमी, करनाल में 4 मिमी और रोहतक में 0.6 मिमी बारिश हुई। चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों में गुरुवार की तुलना में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया।

राजस्थान में बारिश की संभावना

राजस्थान के कुछ इलाकों में आज बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार कि पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक दबाव का तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश एवं तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं शनिवार को भी जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम प्रायः शुष्क रहने की संभावना है।

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी

पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह हुई बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला, जसपुर, दयारा बुग्याल समेत ऊंचें इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। जिले में मौसम के करवट बदलने से किसानों के चेहरों में खुशी हैं। किसानों ने अच्छी फसल होने की उम्मीद जताई है।

यहां बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। IMD के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लेह में शुक्रवार सुबह से काफी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते लेह के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादा बर्फबारी के कारण हवाई सेवा भी रद्द कर दी गई है।