मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jeep Compass और Meridian का Trail Edition लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

On: July 16, 2025
Follow Us:
Jeep Meridian

वाहन निर्माता कंपनी जीप की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी (SUV) की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एंट्री लेवल और मिड लेवल एसयूवी (SUV) के तौर पर ऑफर की जाने वाली Jeep Compass और Jeep Meridian के नए एडिशन Trail Edition को लॉन्‍च किया गया है। इन एडिशन (Jeep Trail Edition) में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। किस कीमत पर इस नए एडिशन को लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Jeep ने लॉन्‍च किया Trail Edition

जीप की ओर से दो एसयूवी (SUV) Jeep Compass और Jeep Meridian के नए एडिशन के तौर पर Trail Edition को लॉन्‍च किया गया है। कई कई कॉस्‍मैटिक बदलावों को किया गया है।

Jeep Compass Trail Edition में क्‍या है खासियत

जीप के नए ट्रेल एडिशन (Trail Edition) में जीप कंपास में ट्रेल एडिशन हुड, साइड बॉडी डेकल्स, मैट ब्लैक ग्रिल एक्सेंट, न्‍यूट्रल ग्रे एलीमेंट्स के साथ ग्रिल रिंग, डीएलओ और बैकलाइट मोल्डिंग, रूफ रेल इन्सर्ट, ओआरवीएम, जीप और कंपास बैज, रियर लोअर फेशिया एप्लिक और रेड-एक्सेंटेड फ्रंट लोअर फेशिया शामिल हैं। ग्रेनाइट मेटैलिक सैटिन ग्लॉस 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स को दिया गया है। जीप कंपास के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर इग्नाइट रेड मिड-बोल्स्टर, ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील, गियर बूट और सीट अपहोल्स्ट्री पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग को दिया गया है। इस कार में डार्क कैमोफ्लेज ग्राफ़िक को भी दिया गया है।

Jeep Meridian Trail Edition की खास बात

कंपास (Compass) की तरह ही जीप मेरिडियन के ट्रेल एडिशन में सिग्नेचर हुड डेकल, ट्रेल एडिशन बैजिंग और हाई-ग्लॉस ब्लैक रूफ है। इसके एक्सटीरियर में ग्रिल, हेडलैंप सराउंड, रूफ रेल इंसर्ट, रियर फेशिया वैलेंस, बैज और साइड क्लैडिंग एप्लिके पर न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट हैं। फॉग लैंप सराउंड, डीएलओ, रियर लाइटबार मोल्डिंग, ओआरवीएम और रियर लोअर फेशिया पर अतिरिक्त पियानो ब्लैक एक्सेंट, साथ ही रेड फ्रंट फेशिया हाइलाइट्स को दिया गया है। इंटीरियर में रूबी रेड एक्सेंट, कैमोफ्लेज थीम वाले एप्लिकेस, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल और मैचिंग स्पीकर सराउंड के साथ हाई-कंट्रास्ट ब्लैक विनाइल इंटीरियर को दिया गया है।

जानें कीमत

वाहन निर्माता की ओर से Jeep Compass Trail Edition की एक्‍स शोरूम कीमत 25.41 लाख रुपये से शुरू की गई है। टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 27.41 लाख रुपये रखी गई है।

Jeep Meridian के Trail Edition की एक्‍स शोरूम कीमत 31.27 लाख रुपये से 37.27 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Hunter 350 खरीदना चाहते हैं तो जानें कितनी EMI बनेगी?

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।