महासमुंद. ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने का प्रयास करने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मामले में कोतवाली में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
प्रार्थी भूषणलाल ध्रुव निवासी ग्राम साल्हेभाठा ने पुलिस को बताया कि 24 मई की रात करीब 2 से 3 बजे के मध्य उठकर घर से बाहर गांव की गली तरफ निकला। इसी दौरान देखा कि गांव की गली में एक व्यक्ति वहां खडे़ एक ट्रैक्टर से बैटरी को निकालने का प्रयास कर रहा था।
इसके बाद उसने पड़ोसी लिलेश्वर ध्रुव, संतोष ध्रुव व अन्य लोगो को उठाया और सभी के सहयोग से बैटरी चोरी करने का प्रयास कर रहे आरोपी को पकड़ा। जिसे डायल 112 पुलिस को बुलाकर थाना लेकर आए। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 303-BNS, 62-BNS के अंतर्गत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
रायपुर में बनेगा AI डेटा सेंटर, ये कंपनी करेगी 600 करोड़ रुपये का निवेश