Monday, October 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़फेमस इंजीनियर IPS की तिकड़ी, प्रमोट होने के बाद बनाए गए ASP,...

फेमस इंजीनियर IPS की तिकड़ी, प्रमोट होने के बाद बनाए गए ASP, बस्तर संभाग हुआ तबादला

Share This

रायपुर. Chhattisgarh गृह मंत्रालय ने दुर्ग जिले में पदस्थ तीनों युवा IPS निखिल अशोक कुमार राखेचा, बैंकर वैभव रमनलाल और प्रभात कुमार को प्रमोट कर तबादला करते हुए बस्तर संभाग भेज दिया है। तीनों IPS जिले में काफी फेमस थे। इन्होंने जिले के क्राइम कंट्रोल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गौरतलब है कि ये तीनों इंजीनियर भी हैं।

छत्तीसगढ़ शासन (CG Government) ने तीन आईपीएस और तीन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें एक आईपीएस अधिकारी के तबादला आदेश का संशोधन आदेश जारी किया गया है। और एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को रायपुर भेजा गया है। 2019 बैच के IPS प्रभात कुमार के तबादले में संशोधन करते हुए उन्हें सीएसपी छावनी से ASP सुकमा बनाया गया है। वहीं IPS बैंकर वैभव रमनलाल को सीएसपी दुर्ग से ASP बीजापुर बनाया गया है।

राज्य सेवा के इन अधिकारियों यहां मिली पोस्टिंग

IPS निखिल अशोक कुमार राखेचा को सीएसपी भिलाई नगर से ASP नारायणपुर बनाया गया है। इनकी जगह राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। कोरबा CSP विश्वदीप दीपक त्रिपाठी को CSP भिलाई नगर बनाया गया है। इसी तरह DSP मुख्यालय दुर्ग मणिशंकर चंद्रा को CSP दुर्ग बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, पहले से जारी आरक्षण के आधार पर ही होंगे एडमिशन

 


Share This