महासमुंद. सरायपाली से कोढ़ा लोड कर रायपुर जाने के लिए निकला ट्रक रास्ते से गायब हो गया। मामले को लेकर सरायपाली के कारोबारी ने वाहन चालक और मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी व पिचोपिया एण्ड संस सरायपाली के प्रोपराईटर पवन कुमार अग्रवाल पिता स्व श्रीचंद अग्रवाल (44 वर्ष) ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसे रायपुर के भारद्वाज ट्रांसपोर्ट की ओर से फोन किया गया कि आपके पास जो कोढ़ा है उसे भेजे गए गाड़ी क्रमांक CG11BP8490 में लोड करा देंगे।
इसके बाद प्रार्थी ने गाड़ी आने पर पालिस कोढ़ा 19 टन 270 वजन कीमत 5,54,400 को उसमें लोड कराया। चालक जो 4 मार्च को बलोदिया राईस मिल के गोदाम में आया, समाभाव के कारण 5 मार्च को माल लोड किया गया। इस दौरान प्रार्थी की चालक से 4 मार्च से 6 मार्च दोपहर 1:30 बजे तक बात हुई, इसके बाद मोबाईल बंद कर दिया एवं उससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि अभी न तो उस वाहन का पता है और न ही वाहन ले जाने वाले व्यक्ति की जानकारी मिल पा रही है। मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक और मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 316 (3) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दो दंतैलों ने सिरपुर रोड को पार किया, छह गांवों के लिए हाई अलर्ट