HomeChhattisgarhदंतैल हाथी ने फसल को नुकसान पहुंचाया, इन गांवों के लिए अलर्ट...

दंतैल हाथी ने फसल को नुकसान पहुंचाया, इन गांवों के लिए अलर्ट जारी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. वन मंडल महासमुंद परिक्षेत्र द्वारा हाथी की उपस्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।

वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 442, 443, 173, 175, 176 के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। बताया गया है कि हाथी ने फसल को हानि पहुंचाई है।

विभाग ने हाई अलर्ट गांवों में बोरिद, पासिद, चुहरी, अमलोर, मरौद, रायकेरा, सुकुलबाय, नांदबारु, केशलडीह, खिरशाली को रखते हुए आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने कहा है। बताया गया है कि हाथी महासमुंद और बलौदाबाजार की सीमा में विचरण कर रहा है।

-

 साथ ही आसपास के ग्रामों में कोटवार द्वारा मुनादी कराया गया है और किसी को भी जंगल की ओर नहीं जाने, सतर्क रहे, हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील की गई है।