TV Shows Power Ratting: दर्शकों की पसंद के आधार पर इस हफ्ते के पापुलर टीवी शोज की पावर रेटिंग जारी कर दी गई है। आने वाले दिनों में ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को टक्कर देने के लिए कई शोज टीवी पर दस्तक देने वाले हैं। इस हफ्ते की पावर रेटिंग सामने आ गई है। जानिए टॉप 10 टीवी शोज के बारे में-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा – TMKOC
इस बार भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले नंबर पर है। इस बार शो को 76 रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते शो ने 74 रेटिंग हासिल की थी।
अनुपमा –Anupama
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की TRP बढ़ गई है। पिछले हफ्ते ‘अनुपमा’ 68 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर था। वहीं इस बार अनुपमा और अनुज की वजह से सीरियल 70 रेटिंग के साथ भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है – YRKKH
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की TRP पर काफी असर देखने को मिला है। पिछले हफ्ते इस शो को 64 रेटिंग मिली थी। इस हफ्ते ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 66 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर बना हुआ है। शो की इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
कुंडली भाग्य – Kundali Bhagya
‘कुंडली भाग्य’ की रेटिंग में इस सप्ताह भी उछाल देखने को मिला है। इस हफ्ते शो ने 65 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई है।
भाग्य लक्ष्मी – Bhagya Lakshmi
‘भाग्य लक्ष्मी’ इस सप्ताह नंबर 5 पर है, लेकिन इस सप्ताह भी इस शो को 62 की रेंटिग हासिल की है।
खतरों के खिलाड़ी 13 – KKK 13
रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ ने बीते सप्ताह नंबर 10 पर जगह बनाई थी। हालांकि इस हफ्ते शो को 60 रेंटिग मिली है। यह छठवें नंबर पर है।
Most-liked Hindi TV shows (Aug 19-25) based on audience engagement #OrmaxPowerRating pic.twitter.com/LTiiuDKAoP
— Ormax Media (@OrmaxMedia) August 29, 2023
गुम है किसी के प्यार में – GHKKPM
‘गुम है किसी के प्यार में’ को इस हफ्ते 59 रेटिंग मिली। यह शो सातवें स्थान पर है।
राधा मोहन – Radha Mohan
शो ‘राधा मोहन’ इस बार 59 रेंटिग के साथ नंबर 8 पर है। पिछले हफ्ते शो को 62 रेटिंग मिली थी।
ये हैं चाहतें – Yeh Hai Chahatein
टीवी शो ‘ये हैं चाहतें’ इस बार भी नंबर 9 पर टिका हुआ है। इस बार ‘ये हैं चाहतें’ को 58 रेंटिग मिली है।
शिव शक्ति तप त्याग तांडव – Shiv Shakti
‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ को इस हफ्ते 58 रेंटिग मिली है। इसने लिस्ट में नंबर 10 पर जगह बनाई हुई है।