महासमुंद. कोमाखान पुलिस ने ओडिशा की ओर से गांजा लेकर आ रहे बाइक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 5 हजार का सात किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि कि सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति एक सफेद काले रंग की बिना नंबर की मोटर सायकल हीरो स्ट्रीम में सवार होकर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिए ओडिशा राज्य (खलना) की ओर से खट्टी नर्रा की ओर आ रहे हैं।
सूचना पर ग्राम खट्टी नहर नाली मोड के पास पहुंचकर घेराबंदी किये कुछ देर में वे बाइक सवार आते दिखे। जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। जिस पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम गजेन्द्र प्रजापति पिता गोरेलाल प्रजापति (20 साल) वार्ड नंबर 09 हाउस नंबर 69 ग्राम टपरियन थाना बमीठा जिला छतरपुर मप्र एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम परमलाल पटेल पिता कालिया पटेल (22 साल) ग्राम रमपुरा थाना बमीठा तहसील सरई जिला छतरपुर मप्र का रहने वाला बताया।
आरोपियों ने बताई अपराध में लिप्त होने की कहानी
जब प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया तो संदेही परमलाल पटेल छतरपुर ने बताया कि वह जनवरी माह 2025 में बागेश्वर धाम में चाय ठेला में चाय पी रहा था, तभी ओडिशा राज्य का एक व्यक्ति बागेश्वर धाम घूमने आया था, जिससे उसकी बातचीत हुई। उसने बताया कि हमारे यहां ओडिशा में मोहन गिरी नाम की जगह है, जहां गांजा लगाते है व बेचते हैं।
इसके बाद उसने यह बात अपने दोस्त गजेन्द्र प्रजापति को बताई और गांजा लाने के लिए एक मत होकर रुपए का इंतजाम कर 1 फरवरी को अपने गांव से निकले थे और ओडिशा के मोहन गिरी में पहुंचकर आसपास के लोगों से गांजा के खरीदी बिक्री के बारे में पूछताछ की। तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें 07 किलो गांजा एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरकर मोहन गिरी गोल चौक के पास दिया, जिसे हमने 35 हजार रुपए नगद दिए। इसके बाद रात्रि में मोहन गिरी से गांजा को लेकर अपने घर के लिए निकले थे।
मामले में पुलिस ने आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 7 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,05,000 रुपए, बाइक, मोबाइल बरामद किया। आरोपियों पर धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।