धमतरी. धमतरी जिले के दो वनग्रामों को राजस्व गांवों का दर्जा देने की प्रक्रिया लगभग पूर्णता पर है। जिले की राजस्व निरीक्षक मंडल गट्टासिल्ली, तहसील नगरी में वन से घोषित राजस्व ग्राम है।
कार्य एजेंसी आईआईटी रूढ़की द्वारा अंतिम प्रकाशन के लिए ग्राम जबर्रा 01 नक्शा शीट और राजस्व निरीक्षक मंडल सिहावा, तहसील बेलरगांव के ग्राम कोगेरा के 02 नक्शा शीट उपलब्ध कराया गया है। इन गांवों के तैयार राजस्व अभिलेखों का प्रारंभिक प्रकाशन जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। सभी अभिलेख संबंधित ग्राम पंचायतों में आमजनों-ग्रामवासियों के अवलोकन के लिए कार्यालयीन दिवसों में उपलब्ध है।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा इन अभिलेखों से संबंधित आमजनों से दावा-आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है। हल्का पटवारी द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो, तो प्रकाशन तिथि से 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा-आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि के बाद मिले दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक हुई, 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी, किसानों को लेकर लिए गए कई फैसले