महासमुंद. वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 54 में दो दंतैल हाथियों के प्रवेश के बाद छह गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।
विभाग की ओर जारी सूचना के अनुसार बीती रात में 2 दतैल हाथियों ने सिरपुर रोड को पार कर वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 54 वन विकास निगम के जंगल में प्रवेश किया है। जिनका वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 54, 131, 132, 126, 127 है।
हाथियों के प्रवेश के बाद ग्राम नांदबारू, सुकुलबाय, केशलडीह, खिरशाली, बंदोरा, तालझर के आसपास के ग्रामीणों को हाई अलर्ट किया गया है। साथ ही कोटवार से मुनादी करवा कर किसी को भी जंगल नहीं जाने और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने कहा गया है।