Friday, December 13, 2024
HomeChhattisgarhकबड्डी का मैच देखकर लौट रहे दो युवकों की एक्सीडेंट में मौत

कबड्डी का मैच देखकर लौट रहे दो युवकों की एक्सीडेंट में मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कबड्डी का मैच देखकर बाइक से वापस लौट रहे दो युवकों की दूसरे बाइक की टक्कर से मौत हो गई। पटेवा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को कृष्णा दीवान अपने साथी रामाधर दीवान के साथ ग्राम नरतोरा से कबड्डी का मैच देखकर मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GG 4484 से अपने घर ग्राम कुल्हरिया आ रहा था। करीबन 11.20 बजे झलप-बागबाहरा रोड चैनसिंह साहू के वेल्डिंग दुकान के सामने ग्राम पचरी के पास पहुंचने पर पचरी की ओर से आ रहे मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 GX 9839 के चालक ने अपने मोटर सायकल को  तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल बजाज प्लेटिना को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना में प्लेटिना में सवार चालक रामाधर दीवान के सिर, माथे, पैर में व कृष्णा दीवान के सिर, माथे में चोट आई। जिसमें कृष्णा दीवान की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल रामाधर दीवान को ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल तुमगांव ले जाया गया, जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा-106(1) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular