Tuesday, September 26, 2023

Google पर ‘जवान या SRK’ टाइप कीजिए और देखिए जादू, यूजर्स ने कहा-ये कूल है

Share This

Jawan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो चुकी है। इसे लेकर गूगल ने भी ऐसा कुछ किया है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि करीब पांच साल के बाद इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ के साथ धमाकेदार वापसी की। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म रही।

अब फैंस को एक बार फिर सरप्राइज देते हुए किंग खान यानी शाहरूख खान एक बार फिर से एक्शन थ्रिलर जवान लेकर आए हैं, जिसने दो दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। फैंस से लेकर समीक्षक हर कोई मूवी को जबरदस्त बता रहा है। सेलेब्स भी किंग खान की मूवी पर प्यार बरसाने से पीछे नहीं हट रहे। इस बीच सर्च दिग्गज गूगल ने एक इंटरैक्टिव फीचर के ‘जवान’ की रिलीज का जश्न मनाया।

गूगल का ये प्रयोग

इस फीचर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे है। चलिए आपको बताते है कि ये कैसे काम करता है।

गूगल ने एक्स पर जवान सीन में शाहरुख द्वारा गाया हुआ गाना बेकरार करके हमें यूं ना जाइए को अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा। गूगल ने लिखा, ‘बेकरार करके हमें यू ना जाइए, आपको हमारी कसम गूगल पर जवान सर्च कर आइए’। सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में ‘जवान (Jawan)’,Shahrukh Khan, King Khan  या एसआरके (SRK) टाइप करना है।

उसके बाद सर्च रिजल्ट के नीचे एक छोटा लाल रंग का वॉकी-टॉकी दिखता है।उसपर क्लिक करने पर यूजर को शाहरुख की आवाज में ‘रेडी’ शब्द सुनाई देगा। साथ ही स्क्रीन पर कई सफेद पट्टियां दिखाई देंगी। ये काफी मजेदार है और आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए।

इस पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत अच्छा है।।। किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। एक ने कहा, “ये बहुत कूल है।

गूगल का जश्न

गूगल ने एक्स पर जवान सीन में शाहरुख खान द्वारा गाया हुआ गाना बेकरार करके हमें यूं ना जाइए को अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा। गूगल ने लिखा, ‘बेकरार करके हमें यू ना जाइए, आपको हमारी कसम गूगल पर जवान सर्च कर आइए’

शाहरूख खान ने ये लिखा

खान ने इस फीचर के बारे में बताते हुए एक्स (X) पर लिखा, जवन को गूगल पर भी ढूंढ लो और थिएटर्स में भी! यह बहुत मजेदार है।।।पट्टियां देखने में जब मुझे उन्हें अपने चेहरे पर बांधना नहीं पड़ता!!! साथ ही हैशटैग #JawanOnGoogle का इस्तेमाल किया।

आपको बता दें कि गूगल ने हॉलीवुड फिल्म’बार्बी’ की रिलीज के वक्त भी ऐसा ही फीचर लागू किया था। जब यूजर्स गूगल के सर्च बॉक्स में ग्रेटा गेरविग, मार्गोट रोबी और रयान गोसलिंग टाइप करते थे तो, स्क्रीन गुलाबी और चमकदार हो जाती थी।


Share This

Latest news

Related news