मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ultraviolette ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, ये हैं खूबियां

On: March 7, 2025
Follow Us:
ultraviolette first electric scooter tesseract launched
---Advertisement---

Ultraviolette E-Scooter Launch in India : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इEस – स्कूटर का नाम टेसेरैक्ट (Tesseract) है। गौरतलब है कि अल्ट्रावायलेट ने हाल ही में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scootter) लॉन्च कर दिया है। जानिए अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट की डिटेल्स के बारे में।

अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट ई-स्कूटर की कीमत

कंपनी के नए अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.2 लाख रुपये हैं। यह कीमत शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए हैं। वहीं अगले 50,000 ग्राहकों के लिए यह कीमत 1.3 लाख रुपये है। फिर इस स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये हो जाएगी। इस स्कूटर को आप केवल 999 रुपये के साथ बुक कर सकते हैं। वहीं इस ई-स्कूटर की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी।

अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट ई-स्कूटर के फीचर्स

अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट स्कूटर का लुक शानदार है। स्कूटर में 14 इंच के पहिए, बेहतरीन एयरोडायनैमिक्स और सीट के नीचे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है। डुअल प्रोजेक्टर लाइट्स और फ्लोटिंग डीआरएल इस स्कूटर को काफी खास लुक देते हैं। टेसेरैक्ट स्कूटर में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, अडवांस्ड राइड एनैलिटिक्स, मूवमेंट अलर्ट, फॉल अलर्ट, टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स जैसे कई स्मार्ट फीचर्स हैं। इस स्कूटर में आपको वायरलेस चार्जर की भी सुविधा मिलेगी।

अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट ई-स्कूटर की रेंज

अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट स्कूटर अलग-अलग बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है। पहले 10,000 ग्राहकों के लिए 1.2 लाख रुपये की कीमत 6kWh बैटरी वाले वेरिएंट के लिए है, जो 15kW की पावर और 261 किमी की रेंज देता है। वहीं 3.5kWh बैटरी वाला स्कूटर 10kW की पॉवर और 162 km की रेंज देता है। बता दें कि फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी इस ई-स्कूटर को खास बनाती है। केवल 1 घंटे में यह स्कूटर 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

बुलेट 350 को टक्कर देगी Jawa की ये बाइक, पहले 500 कस्टमर को मिलेगा फायदा

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version