महासमुंद. ग्राम चट्टीगिरोला में जमीन विवाद को लेकर भतीजे की चाचा और उसके लड़के ने पिटाई कर दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को भागीरथी बढ़ाई पिता महेश्वर बढ़ाई निवासी ग्राम चट्टीगिरोला ने बताया कि मेरा व मेरे सगे चाचा परमेश्वर बढई के बीच आपसी जमीन जायदाद बंटवारे का केस चल रहा है। 19 जून की दोपहर करीब 2 बजे चाचा परमेश्वर बढ़ाई मेरे घर के पास आकर कहा कि मैं केस लड़ रहा हूं, उसका आधा पैसा तुम दोगे कहते हुए गालियां देने लगा। जब मैने मना किया तो मेरे चाचा एवं उसके लड़के कुमर बढ़ाई दोनों मेरे साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान चाचा परमेश्वर ने डंडे से पीठ को मारा एवं कुमर बढ़ाई ने हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – पुरानी रंजिश के चलते बड़े भाई और भतीजे ने की मारपीट, सिर में लगे 5 टांके, Mahasamund News