Friday, April 19, 2024
HomeAutoUpcoming Bikes: मई में लॉन्च होगी दमदार और धांसू बाइक्स, मार्केट में...

Upcoming Bikes: मई में लॉन्च होगी दमदार और धांसू बाइक्स, मार्केट में आएगी सुनामी

Upcoming Bikes May 2023: देश में मई 2023 में कई नई बाइक्स लॉन्च होंगी। लिस्ट में Electrc दोपहिया वाहनों से लेकर ADV और यहां तक ​​कि स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल हैं। यहां जानते हैं कि इस महीने देश में कौन-कौनसी नई बाइक आने वाली हैं।

केटीम (2023 KTM 390 Adventure)

KTM ने हाल ही में 390 एडवेंचर का ज्यादा किफायती वर्जन लॉन्च किया है, जिसे 390 एडवेंचर एक्स नाम दिया गया है। इसकी कीमत 2.80 लाख रुपये है। उम्मीद है कि मई में कंपनी इसके एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील वाले वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी। इसमें लो-सीट Hight मिल सकती है।

यामाहा (Yamaha R3 & MT-03)
यामाहा अपनी R3 को भारत वापस ला रही है। इतना ही नहीं, MT-03 को भी देश में लाने की तैयारी है। यामाहा की आने वाली दोनों बाइक्स में 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 42BHP और 29 NM आउटपुट देगा।

ट्रायम्फ (Triumph Street Triple 765)
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 (Triumph Street Triple 765) अप्रैल में लॉन्च नहीं हई, ऐसे में अब उम्मीद है कि इसे मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए प्री-बुकिंग मार्च में 50,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई थीं। 2023 ट्रायम्फ 765 रेंज में स्ट्रीट ट्रिपल R और RS वेरिएंट होंगे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube ST मई में लॉन्च हो सकता है। इसे पिछले साल मई में पेश किया गया था, इसमें 4.56 kWh बैटरी पैक मिलता है। दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज देगा। वहीं, सिंपल एनर्जी का ‘One’ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च के करीब है, इसे 23 मई को लॉन्च किया जाना है।

Ola और Ather को टक्कर देगी सिंगल चार्ज में 236 किमी की रेंज वाली ये ई स्कूटर, अगले महीने होगी लॉन्च

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular