Upcoming Cars: नई दिल्ली. सितंबर महीने के दौरान मार्केट में कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। यहां हम उन गाड़ियों की बात करेंगे जो सितंबर महीने के दौरान लॉन्च होगी। इनमें कई वाहन पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की है। इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
Mercedes EQE
लग्जरी गाड़ियों के निर्माता कंपनी मर्सिडीज सितंबर महीने में अपने मर्सिडीज ईक्यूई मॉडल (EQE) को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। सबसे विशेष बात यह है कि मर्सिडीज ईक्यूई मॉडल एक इलेक्ट्रिक SUV होगी। संभावना है कि कंपनी की तरफ से इसमें 90.6 kWh बैटरी पैक की सुविधा दी जाएगी। जिसकी कुल रेंज 500 किमी है।
Volvo C40 Recharge EV
वाहन निर्माता वोल्वो सितंबर महीने के दौरान अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल सी C40 रिचार्ज (C40 Recharge) लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इस मॉडल में कंपनी की तरफ से 78 kWh का Battery पैक दिया जाएगा। इस कार को चालू करने पर 402 बीएचपी की पावर और 660 NM का मैक्सिमम टैग जनरेट होकर देगा। इसकी कुल रेंज 530 किमी की है।
Tata Nexon facelift SUV
देश की बड़ी वाहन कंपनी टाटा अगले महीने यानी कि सितंबर में नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी मॉडल पेश लॉन्च हो सकती है ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले सितंबर महीने में टाटा कंपनी कई नए अपडेट के साथ इस मॉडल को मार्केट में पेश कर सकती है। Tata Nexon facelift SUV के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हो सकता है। इसके अलावा 10।.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
Honda Elevate SUV
प्रमुख कंपनी होंडा आने वाले सितंबर महीने के दौरान अपने एलीवेट एसयूवी (Elevate SUV) को लॉन्च कर सकती है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीओएचसी आई वीटीईसी पेट्रोल इंजन की सुविधा दी गई है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जो करीब 119 बीएचपी की शक्ति और 145.1 NM का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। होंडा कंपनी 7 कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश कर रही है। इन कलर में लूनर सिल्वर मेटैलिक, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल शामिल हैं।
Honda के इस मशहूर मॉडल का लाइटनिंग एडिशन लॉन्च, जानिए Good Looking बाइक के शानदार फीचर्स