मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Upcoming Cars in February 2025: फरवरी में दस्तक देंगी ये दमदार व धांसू कारें, जानें कितनी होगी कीमत?

On: January 29, 2025
Follow Us:
Upcoming Cars In 2025
---Advertisement---

Upcoming Cars in February 2025 in India: साल 2025 के दूसरे माह यानी फरवरी की शुरुआत होने वाली है। इस महीने कई दमदार व धांसू कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। फरवरी 2025 में जो कारें दस्तक देने वाली हैं उनकी कीमत 10 लाख से लेकर 2.3 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

फरवरी 2025 में लॉन्च होने वाली कारों में किआ (Kia) से लेकर ऑडी (Audi) तक के मॉडल शामिल हैं। आइए यहां जानते हैं कि फरवरी 2025 में कौन कौन सी गाड़ियां भारत में उतारी जा सकती हैं।

Upcoming Cars in February 2025 : MG Majestor

एमजी इंडिया (MG India) अपनी नई फ्लैगशिप SUV Majestor को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कार डीजल इंजन के साथ मार्केट में कदम रख सकती है। एमजी मोटर्स की ये एक प्रीमियम कार होगी। एमजी Majestor 18 फरवरी 2025 को लॉन्च की जा सकती है। इस प्रीमियम कार की कीमत 46 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Upcoming Cars in February 2025 : Kia Syros

भारतीय ऑटो बाजार में Kia Syros लॉन्च होने के लिए तैयार है। किआ की यह कार 1 फरवरी 2025 को लॉन्च होने वाली है। किआ (KIA) की ये गाड़ी 10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये की रेंज में लाई जा सकती है। इस बजट-फ्रेंडली कार में किआ सोनेट की तरह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।

Kia Syros एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस कार में वेंटिलेटेड रियर सीट्स और लेवल 2 ADAS का फीचर मिल सकता है। किआ की गाड़ी में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा मिल सकता है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिलने की संभावना है।

Upcoming Cars in February 2025 : Audi RS Q8 2025

ऑडी RS Q8 एक पेट्रोल इंजन कार है। ऑडी की इस कार में 3998 cc, 8-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लाई जा सकती है। ऑडी की ये गाड़ी 17 फरवरी 2025 को भारतीय ऑटो बाजार में कदम रख सकती है। इस एसयूवी की कीमत 2.30 करोड़ रुपये के करीब रखी जा सकती है।

https://www.tumblr.com/babapost

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now