New Maruti Swift: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इन दिनों मार्केट में कई तरह के कार पेश कर रही है। साथ ही अब कस्टमर की डिमांड के चलते कंपनी अब अपनी शानदार कार MARUTI SWIFT को भी अपडेट करने में लगी हुई है। काफी दिनों से इसके लुक में बदलाव नहीं किया गया है। इस कार को लोग काफी पसंद करते हैं। Updated New Maruti Swift में पॉवरफुल इंजन और कुछ नए अपडेटेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
New Maruti Swift – पॉवरफुल इंजन
New Maruti Swift को कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ पेश कर सकती है। इस कार में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नया पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी (कोडनेम Z12E)। इस इंजन में Toyota की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे मारुति ग्रैंड विटारा और Toyota अर्बन क्रूजर हाइराइड जैसी SUV में देखा था। बताया जा रहा है कि, New Maruti Swift का इंजन न केवल कार के परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा, साथ ही शानदार माइलेज भी देगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये कार 35kmpl का शानदार माइलेज दे सकती है।

New Maruti Swift: नए अंदाज में आएगी लोगों की यह पसंदीदा कार, स्पोर्टी लुक, दमदार परफार्मेंस
New Maruti Swift – खास फीचर्स
New Maruti Swift में नए फीचर्स मिलने वाले है। इस New Maruti Swift में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला नया स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, वॉयस असिस्ट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी सहित खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।
New Maruti Swift – कीमत
New Maruti Swift की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस कार का मुकाबला Creta, Tata Tiago और Tata Altroz से होने वाला है।