Saturday, July 12, 2025
HomeLatest JobsUPSC ESE 2025 Mains: यूपीएससी ने इन दो परीक्षाओं का घोषित किया...

UPSC ESE 2025 Mains: यूपीएससी ने इन दो परीक्षाओं का घोषित किया कार्यक्रम

UPSC ESE Mains, CAPF ACs 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा 10 अगस्त 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

UPSC द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2005 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से संबंधित डिसिप्लिन स्पेसिफिक पेपर (पेपर-I) लिया जाएगा। यह एक पारंपरिक (Conventional) प्रकार की परीक्षा रहेगी जिसकी अवधि 3 घंटे की और कुल अंक 300 होंगे।

वहीं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हीं विषयों का डिसिप्लिन स्पेसिफिक पेपर (पेपर-II) लिया जाएगा। यह भी पारंपरिक प्रकार की परीक्षा होगी जो 3 घंटे की होगी और इसमें कुल 300 अंक निर्धारित हैं।

ब्रांच कोड का विवरण: सिविल इंजीनियरिंग:

  • सिविल इंजीनियरिंग पेपर-I (Conventional): कोड नं. 13
  • सिविल इंजीनियरिंग पेपर-II (Conventional): कोड नं. 14

मैकेनिकल इंजीनियरिंग:

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-I (Conventional): कोड नं. 23
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-II (Conventional): कोड नं. 24

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग:

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर-I (Conventional): कोड नं. 33
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर-II (Conventional): कोड नं. 34

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पेपर-I (Conventional): कोड नं. 43
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पेपर-II (Conventional): कोड नं. 44

कैंडिडेट्स को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और तय किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। भर्ती अभियान का लक्ष्य 457 रिक्तियों को भरा जाना है।

IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस पीओ-एमटी भर्ती, ग्रेजुएट के लिए मौका, आवेदन शुरू

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular