Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद के किलर लुक ने बढ़ाया फैंस के...

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद के किलर लुक ने बढ़ाया फैंस के दिलों का तापमान

Telegram

Urfi Javed Killer Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने सेक्सी और किलर लुक फैंस के दिलों का तापमान बढ़ाने के लिए मशहूर हैं। वैसे उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे स्कीन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में जबदस्त नजर आ रही हैं। इस ड्रेस को पहन कर उर्फी सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट कर रहीं है, जिसे फोटोग्राफर्स जमकर क्लिक किया।उर्फी क्लीवेज शो करता हाफ ब्लाउज और उसके साथ जालीदार पैंट कैरी की हुई है। उन्होंने बड़े-बड़े Ear Rings और Red लिपस्टिक से अपने लुक को Complete किया है।

Urfi Javed सोमवार को मैड स्टूडियो के बाहर दिखाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कोई नया गाना आने वाला है और ये सारी कवायद उसी के लिए है। Urfi Javed प्रायः हर दिन हॉट और सेक्सी आउटफिट्स में नजर आती हैं। कैमरा मैन उनकी अदा को क्लिक करते रहते हैं।

गौरतलब है कि Urfi Javed ने कुछ टीवी शोज में काम किया है। इसके बाद वे बिग बॉस OTT में नजर आई। शो से बाहर के बाद वे बहुत ज्यादा Limelight बटोर रही है।

अमिताभ-रश्मिका की Good Bye ने बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular