Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentउर्फी जावेद की लिपस्टिक ने फैंस को किया हैरान, किसी ने कहा-"इंक...

उर्फी जावेद की लिपस्टिक ने फैंस को किया हैरान, किसी ने कहा-“इंक पी ली क्या!”

Telegram

Urfi Javed Look: अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बेहद ही अजीब फै.शन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली  उर्फी ने एक बार फिर अपने गजब अंदाज से फैंस को हैरान कर रखा हैं। इस बार लुक्स से ज्यादा इस बार उनकी लिपस्टिक की चर्चा है। Urfi Javed व्हाइट कलर की ड्रेस में पोज देती दिखीं लेकिन होठों पर लगी लिपस्टिक ने हर किसी का ध्यान खींचा।

Urfi Javed
Photo – Instagram

उर्फी ने न तो पिंक, न रेड बल्कि होठों पर  नीले रंग की लिपस्टिक लगाई थी। इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट करने लगे। एक यूजर्स ने कहा कि क्या उर्फी ने नीले पेन की स्याही पी ली है तो किसी ने लिखा कि लिपस्टिक की जगह इंक लगा लिया है। उर्फी जावेद आए दिन अपनी अलग तरह की ड्रेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

Nora Fatehi अपने हुश्न से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिरा रही, चमचमाती व्हाइट ड्रेस में दिखा नोरा का लुक

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular