US Tariff Policy: भारत समेत देशों पर टैक्स से अमेरिका को कितनी कमाई? ट्रंप ने खुद किया बड़ा खुलासा
US Tariff Policy: नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी टैरिफ नीति को अमेरिका की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बताया है। उन्होंने दावा किया है कि विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ से अमेरिका को अब तक सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई हो चुकी है और यह आंकड़ा जल्द ही 600 अरब डॉलर से अधिक पहुंच जाएगा। ट्रंप के मुताबिक, इस नीति ने अमेरिका को आर्थिक और रणनीतिक दोनों रूप से पहले से ज्यादा मजबूत बनाया है।
टैरिफ से अमेरिका की रिकॉर्ड कमाई का दावा
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका ने टैरिफ के जरिए अब तक भारी राजस्व जुटाया है। उनका कहना है कि जल्द ही यह कमाई 600 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यधारा का मीडिया इस मुद्दे पर जानबूझकर चुप है क्योंकि वह अमेरिका की मजबूती को स्वीकार नहीं करना चाहता।
ट्रंप ने खुद की नीति की तारीफ की
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में लिखा कि टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर भी पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हुआ है। ट्रंप लंबे समय से टैरिफ को अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का सबसे असरदार हथियार मानते रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ नीति को चुनौती
टैरिफ को लेकर विवाद भी लगातार बना हुआ है। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने के अधिकार को चुनौती दी गई है। ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोर्ट उनके फैसले के खिलाफ जाता है तो यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा। इस मामले में नवंबर में सुनवाई हो चुकी है और फैसला 2026 में आने की संभावना है।
भारत पर टैरिफ का सीधा असर
ट्रंप की टैरिफ नीति का असर भारत पर भी साफ दिख रहा है। फिलहाल भारतीय निर्यात पर करीब 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जिसमें आधा हिस्सा भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद से जुड़ा हुआ है। ट्रंप ने हाल ही में एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारत का जिक्र करते हुए यह बात कही।
पीएम मोदी और भारत को लेकर ट्रंप का बयान
ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे इंसान हैं और उन्हें यह पता था कि अमेरिका भारत की रूसी तेल खरीद से खुश नहीं है। ट्रंप के मुताबिक, भारत ने अमेरिका को संतुष्ट करने की कोशिश की क्योंकि अमेरिकी टैरिफ में तेजी से बढ़ोतरी भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका साबित हो सकती है। यह बयान उन्होंने फ्लोरिडा से वाशिंगटन लौटते समय दिया।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर टैरिफ का बचाव
ट्रंप बार-बार कहते हैं कि टैरिफ सिर्फ कमाई का जरिया नहीं हैं, बल्कि यह अमेरिका को विदेशी निर्भरता से भी बचाते हैं। उनका मानना है कि पहले दूसरे देश अमेरिका पर टैक्स लगाते थे और अमेरिका जवाब नहीं देता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। ट्रंप के अनुसार, इस नीति की वजह से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अमेरिका लौट रही हैं और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
आलोचकों की अलग राय
हालांकि, ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर आलोचनाएं भी जारी हैं। आलोचकों का कहना है कि ऊंचे टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ रही है और इसका सीधा असर आम अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। इसके बावजूद ट्रंप अपनी नीति को अमेरिका के भविष्य के लिए जरूरी बताते रहे हैं।