जगदलपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस और आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार (Veerangana Rani Avantibai Lodhi Memorial Award 2025) प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत एक महिला को 2 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने वर्ष 2025 के लिए Veerangana Rani Avantibai Lodhi Memorial Award हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप अधिसूचना के प्रपत्र-क में उपलब्ध है। इच्छुक महिलाएँ अपने आवेदन पत्र 26 सितम्बर 2025 तक कलेक्टोरेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में जमा कर सकती हैं।
प्रत्येक जिले में गठित चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद सर्वोत्कृष्ट दो महिलाओं के नामों का चयन कर अनुशंसा सहित नवा रायपुर स्थित महिला एवं बाल विकास संचालनालय को भेजा जाएगा। जिला स्तर पर गठित चयन समिति की बैठक आयोजित कर, अनुशंसित प्रविष्टियों के सभी दस्तावेज, प्रपत्र-ख में संकलित जानकारी और प्रपत्र-ग में अनुशंसित आवेदन की संक्षेपिका सहित 01 अक्टूबर 2025 तक विशेष वाहक के माध्यम से संचालनालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना स्क्रीनिंग के प्रेषित प्रविष्टियाँ और विलंब से प्राप्त आवेदन विचार के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए निकटतम महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।