Monday, March 20, 2023
HomeEntertainmentVideo : स्वर कोकिला लता जी की अस्थियां नासिक में हुईं विसर्जित,...

Video : स्वर कोकिला लता जी की अस्थियां नासिक में हुईं विसर्जित, 2 और स्थानों पर होगा विसर्जन

Telegram

मुंबई.  भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अस्थियों का विसर्जन उनके परिवार ने नासिक के रामकुंड में किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर की अस्थियों का विसर्जन नासिक के अलावा काशी और हरिद्वार में भी किया जाना है। गौरतलब है कि करीब महीनेभर तक अस्पताल में भर्ती जिंदगी से जंग लड़कर 6 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली थी। अंतिम संस्कार के बाद 7 फरवरी को लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे थे। पूजा के बाद अस्थियों को तीन कलश में रखा गया। इनमें से एक कलश की अस्थियों का विसर्जन नासिक में किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश का  विसर्जन काशी में गंगा नदी में किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी लता मंगेशकर की अस्थियां विसर्जित की जा सकती हैं।

सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा  A Thursday का टीजर आउट, कल ट्रेलर होगा रिलीज, यामी के फैंस हुए रोमांचित

अक्षय के साथ विवाद की खबरों पर कपिल शर्मा ने कहा – सब कुछ ठीक है! वे मेरे बड़े भाई

“अनुज कपाड़िया” की जगह इस शख्स से रोमांस कर रहीं “अनुपमा”, देखें तस्वीर

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular