Thalapathy Vijay Cameo In Jawan: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। हाल ही में शाहरूख खान ने 3 बड़ी फिल्मों को लेकर घोषणा की है। साल 2023 में Shah Rukh Khan की 3 फिल्में ‘जवान, पठान और डंकी’ रिलीज होने की संभावना है।
Shah Rukh Khan के फैन्स एक बार फिर से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए के लिए उत्साहित हैं। इन तीनों फिल्मों में से एक फिल्म ‘जवान’ को साथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने निर्देशित किया है। गौरतलब है कि एटली ‘थेरी’ और ‘बिजिल’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
Vacation पर रणवीर-दीपिका ने जमकर की मस्ती, सोशल मीडिया पर छाए फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) इस फिल्म में एक कैमियो के रूप में नजर आएंगे। विजय थलपति, एटली और शाहरुख खान के मित्र हैं। कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए विजय चार्ज नहीं करेंगे। गौरलतब है कि कि ‘जवान’ का टीजर कुछ सप्ताह पहले ही जारी हुआ था। इसमें शाहरूख के लुक को देख फैंस अचंभित थे।
https://t.co/3MWGKNwAwZ pic.twitter.com/QHkpWfpIJN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 4, 2022
Koffee With Karan season 7: विक्की कौशल संग दिखाई देंगे ये स्टार, निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करेंगे