Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही वीडियो एक Car की मरम्मत का है। कार रिपेयरिंग करते समय एक हादसा हो गया।। कार की रिपेयरिंग करना एक शख्स को भारी पड़ा गया। यह व्यक्ति ऑटोमैटिक कार (Automatic Car) की रिपेयरिंग कर रहा था, तभी कार ने जबरदस्त तरीके के उसे धक्का दिया। वह व्यक्ति शटर से जा टकराया। इस घटना के दौरान उस व्यक्ति को गंभीर चोटें आई होंगी।
कार हादसे की घटना सीसीटीवी में कैद
यह वाक्या कहां का है इस की जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे Video में शख्स संभवतः एक मैकेनिक लग रहा है, जो Automatic Car की बोनट को खोलकर वापस ड्राइवर की सीट पर जाकर उसे चेक करता है। कुछ देर बाद वह कार के इंजन के पास आकर कुछ करता है, जिससे कार अचानक स्टार्ट होकर आगे बढ़ जाती है। कार उस व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारते हुए स्टील के शटर से टकरा जाती है। उस जगह पर मौजूद एक महिला व एक अन्य व्यक्ति Car से घायल व्यक्ति को निकालने का प्रयास करते हैं।
वहीं वीडियो में एक अन्य महिला द्वारा कार को पीछे की तरफ करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना को देखकर तो यह ही लगता है कि दुर्घटना के चलते वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया होगा। यह वीडियो को ट्विटर पर @ragiing_bull नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही Video के कैप्शन में लिखा, ‘अगर कोई Automatic वाहन खराब हो जाए, तो कभी भी वाहन के सामने खड़े न हों। कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सचेत करें। उदाहरण के तौर पर इस मैसेज को Share करें।’ खैर वीडियो को देखकर तो ऐसा लगता है कि यह घटना बेहद ही गंभीर है और हर व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए।
क्या हुआ जब खतरनाक काले सांप के आगे लेट गया युवक? वीडियो देखकर कंपकंपी छूट जाएगी