Saturday, June 10, 2023

नाटू नाटू पर विराट कोहली का जबरदस्त डांस, अनुष्का ने क्रिकेटर को किया चियर

More articles

Join to Us

Entertainment: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) इंडस्ट्री के वन ऑफ द मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक हैं. यह कपल  अपनी सिज़लिंग केमिस्ट्री से हर किसी का फेवरेट बन जाता है.हाल ही में Virat Kohli and Anushka Sharma ने इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इवेंट में हिस्सा लिया और अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया.  रेड कार्पेट पर क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर शानदार डांस किया इस दौरान अनुष्का उनको चियर करती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर Virat Kohli का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नाटू नाटू पर थिरके Virat Kohli

सोशल मिडिया में धमाल मचा रहे इस वीडियो में विराट ने अपने फोन पर पेप्पी नंबर बजाया और हुक स्टेप करने लगे. वीडियो की शुरुआत में अनुष्का शर्मा ने पहिया घुमाया और ‘3 AM फ्रेंड’ का नाम देने के लिए कहा गया तो दीवा ने विराट की ओर इशारा किया. बाद में, क्रिकेटर ने अपनी बारी के दौरान पहिया घुमाया जिसमें उन्हें RRR के पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर डांस करने को कहा गया. फिर विराट ने अपना फोन निकाला और गाना बजाया. विराट ने फुट-टैपिंग नंबर का हुक स्टेप किया. Virat Kohli को इस तरह मस्ती में झूमते देख अनुष्का शर्मा खुश नजर आईं और उन्हें चियर करती हुई दिखीं.

इंटरनेट पर Virat Kohli का यह डांस वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. इससे पहले भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान Virat Kohli कुछ इसी तरह थिरकते हुए नजर आए थे.  एक तरफ जहां फैंस Virat Kohli के अंदाज के कायल हो गए हैं तो वहीं अपने पति को खुशी से चियर करते देख लोग अनुष्का की भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. अनुष्का जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म में नजर आएंगी, इस फिल्म में वे  पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में हैं.

छत्तीसगढ़ : Arijit Singh ने सुनाए हिट गाने, झूमे लोग, जानिए सिंगर को गुस्सा क्यों आया?

Latest