Saturday, April 20, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में बेरोजगारों का इंतजार खत्म, दनादन शुरू होंगी भर्तियां

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों का इंतजार खत्म, दनादन शुरू होंगी भर्तियां

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों का इंतजार खत्म होने वाला है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक हटाए जाने के बाद भर्तियों के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया है । स्कूल शिक्षा विभाग में जहां 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। वहीं जल संसाधन विभाग में भी 352 सब इंजीनियर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए Notification जारी कर दिया है। इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद शामिल हैं। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/  पर 6 मई 2023 को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए व्यापम परीक्षा लेगा। जिसकी तारीखों की घोषणा अलग से होगी ।

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के बस्तर और सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 शिक्षकों की पदों की भर्ती के लिए Online आवेदन मंगाया है। व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में वाणिज्य विषय के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं।

संचालक लोक शिक्षक संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार पदों के लिए आवश्यक योग्यताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी https://vyapam.cgstate.gov.in/ और https://eduportal.cg.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं।

इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल संसाधन विभाग में 352 सब इंजीनियर्स की नियुक्ति की लिस्ट जारी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ में सरकारी पदों पर होगी बंपर भर्ती, आरक्षण पर SC के फैसले के बाद सीएम बघेल ने हाईलेवल मीटिंग

 

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular