मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के आदेशानुसार मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, नवापारा पोड़ी केल्हारी, पोड़ी बचरा एवं खडगवां में रिक्त शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तथा संविदा नियुक्ति किया जाना है।
शैक्षणिक योग्यता
नियुक्ति हेतु मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर जिले में संचालित सभी 07 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालयों के लिए विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति / संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु अर्हताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ शैक्षणिक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित तिथि 11 अगस्त 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला-मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर छ.ग. में उपस्थित हो सकते हैं।
ये है प्रक्रिया
- 11 अगस्त को प्रातः 8 से 10 बजे तक आवेदन पत्रों का पंजीयन किया जाएगा।
- 10 बजे से 1 बजे तक दस्तावेज का सत्यापन, पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन 2 बजे,
- 2 बजे से 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा
- 5 बजे तक अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
- पश्चात 12 अगस्त और 13 अगस्त 2023 को डेमो क्लास और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
पदों की जानकारी व आवेदन पत्र का प्रारूप एमसीबी जिले के वेबसाईट manendragarh-chirimiri-bharatpur.cg.gov.in पर एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी तथा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, नवापारा पोड़ी, केल्हारी, खड़गवां एवं पोड़ी बचरा जिला – एम. सी.बी. (छ.ग.) के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
DSSSB Teacher 1841 Recruitment डीएसएसएसबी शिक्षक 1841 पदों पर भर्ती, Notification Release