रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अंधड़, बारिश और बिजली की आशंका है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं रगुजा संभाग में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है।(CG Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है। एक द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिससे 24 अप्रैल को क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा आने की संभावना है। यानी ठंडी हवाओं के असर से प्रदेश का तापमान गिरेगा और प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (CG Weather Update)
छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। (CG Weather Update)
छत्तीसगढ़ी त्यौहारों, मड़ई-मेला के लिए ग्राम पंचायतों को मिलेगी रकम, 20 अप्रैल से योजना शुरू होगी