Thursday, September 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh में फिर बदलेगा मौसम, भारी बारिश की संभावना, सक्रिय होगा मानसून

Chhattisgarh में फिर बदलेगा मौसम, भारी बारिश की संभावना, सक्रिय होगा मानसून

Share This

रायपुर. Chhattisgarh में मौसम विभाग ने 11 अगस्त 2023 से फिर मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा मानसून 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया है। इससे दुर्ग सहित प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भारी और कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलो में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं।

मौसम विज्ञानी के मुताबिक शुक्रवार से दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से मानसूनी हवाएं चल रही हैं। इससे प्रदेश के मानसून में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों और समुद्र दल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बढ़ा हुआ है।

इसके साथ ही Monsoon की द्रोणिका औसत समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, गोरखपुर, सपौल, बालुरघाट और वहां से पूर्व में मणिपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में आज Chhattisgarh के एक दो स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 3 से 6 अगस्त तक लगातार बारिश होने के बाद अचानक मौसम सामान्य हो गया है। इससे हर दिन तापमान में एक से दो डिग्री का इजाफा हो रहा है।

विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर में सीएम बघेल ने खोला पिटारा, 23 बड़ी घोषणा की


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular