Monday, October 2, 2023
Homeधर्म कर्मसाप्ताहिक राशिफल : तुला राशि, 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023, जानें...

साप्ताहिक राशिफल : तुला राशि, 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023, जानें इस हफ्ते का तुला राशिफल कैसा रहेगा

Share This

तुला साप्ताहिक राशिफल 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 (Libra Weekly Horoscope 18 September to 24 September 2023

शुभफल: सप्ताह की शुरुआत में कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को नया मंच मिल सकता है। (Libra Weekly Horoscope) आय के नये स्रोत मिल सकते हैं। आपकी सलाह से लोगों का हित होगा। अपनी ऊर्जा और शक्ति का बेहतरीन उपयोग कर पायेंगे।(Libra Weekly Horoscope) यात्रा के योग बन रहे हैं। आपके विनम्र आचरण पर लोग मुग्ध रहेंगे। विज्ञान और तकनीक में विशेष रुचि लेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतरीन रहेगी। सोमवार और शुक्रवार का दिन बेहतरीन रहने वाला है। (Libra Weekly Horoscope)

अशुभफल: सप्ताह की शुरुआत में कोई गोपनीय योजना लीक हो सकती है। सप्ताह मध्य में तनाव का सामना करना पड़ेगा। सफलता के लिये कोई गलत तरीका न अपनायें। कई लोगों की आपसे बहुत सी अपेक्षाएँ हैं जिनका नैतिक दबाव आपके ऊपर रहेगा। (Libra Weekly Horoscope) अपनी ज़िम्मेदारी को समझें। नशीले पदार्थों से बचना चाहिये। महिलाओं को पेट के निचले भाग में दर्द की शिकायत रहेगी। (Libra Weekly Horoscope) महंगी वस्तुओं की खरीदी न करें। रविवार और गुरुवार का दिन शुभ नहीं है।

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में राम नाम का कीर्तन करें।


Share This