Friday, December 13, 2024
HomeDeshWhat is EPFO New Rule: प्रोविडेंट फंड के लिए लागू हुए नए...

What is EPFO New Rule: प्रोविडेंट फंड के लिए लागू हुए नए नियम, अब आसानी से कर सकेंगे क्लेम सहित ये काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is EPFO New Rule: नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund-PPF) के नियमों में बदलाव किया है। अब नए नियमों के लागू होने के बाद क्लेम प्रोसेस, क्लेम ट्रैक और पासबुक चेक करना और भी आसान हो गया है। इस नियम के लागू होने के बाद ईपीएफ मेंबर्स को सुविधा मिलेगी।

बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने आधार पेमेंट ब्रिज और 100% बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन (Biometric Aadhar Authentication ) को लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। इस निर्देश के बाद नियोक्ताओं और कर्मचारियों को रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का भी लाभ मिलेगा। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी।
नए नियमों का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को 30 नवंबर 2024 से पहले एक जरूरी काम पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें – EPFO Pension Calculator: रिटायरमेंट के बाद कितना मिलेगा पेंशन? ऐसे करें गणना

UAN को करें एक्टिवेट

नए कर्मचारियों के साथ पुराने कर्मचारियों को भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को सक्रिय (एक्टिवेट) करना होगा। इसके लिए उन्हें आधार बेस्ड ओटीपी प्रोसेस के जरिये यूएएन (UAN) को एक्टिवेट करना होगा। UAN के एक्टिव होने के बाद ईपीएफओ मेंबर (EPFO Member) को सभी ऑनलाइन सर्विस सुविधा का लाभ उठाने में आसानी होगी। UAN के एक्टिव होने के बाद इन सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं-

  • प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना।
  • PF पासबुक शो और डाउनलोड करना।
  • ऑनलाइन क्लेम करना।
  • पर्सनल डिटेल्स को अपडेट करना।
  • क्लेम को ट्रैक करना।

अब मेंबर ईपीएफओ की चौबीस घंटे सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें ईपीएफओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।

यूएएन कैसे एक्टिव करें? UAN (How to Activate UAN)

  • मेंबर पहले ईपीएओ पोर्टल पर जाएं।
  • यहां Activate UAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आधार OTP वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट करें और फिर OTP को दर्ज करें।
  • UAN एक्टिव होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड मिलेगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular