Aaj Ka Rashifal 25 June 2025: बुधवार को इन राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 June 2025, आज का राशिफल 25 जून 2025: बुधवार का राशिफल कैसा रहने वाला है। जानें अपना आज का भविष्यफलAaj...
HomeChhattisgarhभालुओं की देखरेख करने वाले के साथ 3 लोगों ने कर दी...

भालुओं की देखरेख करने वाले के साथ 3 लोगों ने कर दी मारपीट

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. बागबाहरा के घुंचापाली स्थिति चंडी मंदिर में भालुओं की देखरेख करने वाले के साथ 3 युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

ग्राम सोनापुटी निवासी पराग धृतलहरे पिता मनीराम धृतलहरे 29 दिसंबर को घुंचापाली चंडी मंदिर स्थित पहाड़ी में प्रतिदिन आने वाले भालुओं की देखरेख, खाना पीना एवं आम जनता को उनसे दूर रखने का काम अपने साथी राजा चन्द्राकर के साथ कर रहा था।

उसी समय बागबाहरा का लड़का तार घेरा के अंदर गया तो उसे बाहर निकलने कहा। जिस पर वह लड़का वहां से निकलकर चला गया। इसके बाद पास में खड़े तीन आरोपी आये और कहा कि उस लड़के को कैसे बाहर निकाल दिया, ऐसा कहकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। इस दौरान आकाश निषाद हाथ में रखे धारदार कैची से प्रार्थी के पीठ में मारा।इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। रिपोर्ट पर बागबाहरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।